खड़गपुर ब्यूरो : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर शहर और आसपास लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के खिलाफ स्थानीय संस्था जन जागरण समिति की एक और सभा शहर के पंचबेड़िया में हुई।
स्थानीय मूनलाइट क्लब के सहयोग से हुए इस कार्यक्रम में अनिल दास, पूर्व सभासद महबूब खान व शेख असलम सहित बड़ी संख्या में सामाजिक संगठनों के सदस्य व पदाधिकारी तथा पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे।
अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि प्रदूषण के लिए जिम्मेदार कारखाने को प्रदूषण रोकने की पक्की व्यवस्था करनी होगी।
अन्यथा कारखाने को बंद करना होगा क्योंकि इससे लगातार हवा में जहर घुल रहा है। लोगों असाध्य रोगों की चपेट में आ रहे हैं। स्थिति लगातार चिंताजनक होती जा रही है।
जनबहुल इलाके में ऐसे घातक कारखाने के औचित्य पर भी वक्ताओं ने सवाल उठाते हुए कहा कि प्रशासन व जन प्रतिनिधियों की सफलता के चलते नागरिक संगठनों को सक्रिय होना पड़ा। सुफल मिलने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।