Birth Centenary Festival of Acharya Srila Bhaktivallabha Tirtha Goswami Maharaja

आचार्य श्रील भक्तिवल्लभ तीर्थ गोस्वामी महाराजा का जन्म शताब्दी महोत्सव का आयोजन

कोलकाता। निखिल भारत श्री चैतन्य गौड़ीय मठ के संस्थापक आचार्य त्रिदंडीस्वामी श्रीमद्भक्ति दयित माधव गोस्वामी महाराज के प्रियतम शिष्य तथा संस्था के प्राक्तन आचार्यदेव एवं विश्व वैष्णव राज सभा के पूर्व प्राचार्य नित्यलीला प्रविष्ट ॐ विष्णुपद 108 त्रिदंडीस्वामी श्रीमद्भक्तिवल्लभ तीर्थ गोस्वामी महाराज जी का जन्म शताब्दी समारोह बड़ी धूमधाम से होने जा रहा है।

इस अवसर पर मठ के वर्तमान आचार्य परम पूज्यपाद त्रिदंडीस्वामी श्रीमद्भक्तिविचार विष्णु गोस्वामी महाराज के मार्गदर्शन और उपस्थिति में और श्रीधाम मायापुर श्री चैतन्य गौड़ीय मठ के मठाधीश त्रिदंडीस्वामी श्रीमद्भक्तिवैभव नारायण महाराज के संचालन में हावड़ा जिले के उलूबेरिया उपमंडल अंतर्गत कराटबेरिया गांव के यूनाइटेड भतार मैदान में 14 व 15 दिसंबर को विशाल नगर संकीर्तन व धर्म सभा का आयोजन किया गया है।

शनिवार 14 दिसंबर को श्रीधाम वृन्दावन, पुरी एवं मायापुर के पांच सौ से अधिक आचार्य, संन्यासी, ब्रह्मचारी एवं हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में सामूहिक आरती एवं मांगलिक मंत्र के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ होगा। दोपहर 3 बजे श्रील भक्तिवल्लभ तीर्थ गोस्वामी गुरु महाराज के विग्रह दिव्य सुरम्य रथ पर विराजमान होकर भुवनमंगल श्री हरिराम संकीर्तन के साथ नगर भ्रमण करेंगे।

रविवार 15 दिसंबर को सुबह-शाम श्रील गुरुदेव की महिमा कथामृत की प्रस्तुति होगी। सुबह 10:00 बजे महा आरती, विविध सुगंधों से श्रील गुरुदेव का महाअभिषेक, अनेक मधुर स्वरों के साथ पूजा, भोग इत्यादि मंगलमय कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम के अंत में सभी भक्तों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × four =