उमेश तिवारी, हावड़ा : 33 नं चिंतामनी दे रोड में धूमधाम से मनाया गया सरस्वती पूजा। इस मौके पर बिल्डिंग के निवासियों ने पूजा अर्चना की। पूजा का थीम जानवर के जंगल से पिंजरा तक दिखाया गया है। संस्था ने सेव एनिमल अर्थात पशु बचाव के उद्देश्य से पंडाल का निर्माण किया है। इस मौके पर मंडप निर्माण से लेकर मंडप में की गयी कलाकारी बिल्डिंग के बच्चों द्वारा खुद ही की गयी है। संस्था के सदस्यों ने चित्रकारी एवं मॉडल के माध्यम से सरकार एवं सभी नागरिकों से जंगली जानवरों को बचाने की अपील की है।
संस्था द्वारा पिछले 17 वर्षों से पूजा का आयोजन किया जा रहा है और प्रतिवर्ष ही इनका उद्देश्य सरस्वती पूजा के माध्यम से समाज व देश मे जागरुकता फैलाना होता है अतः प्रतिवर्ष ही थीम आयोजित की जाती है। इस मौके पर जुगल मुंधड़ा, निकुंज मुंधड़ा, सोनू शर्मा, दीपक शर्मा, आदित्य मल्होत्रा, सविता मल्होत्रा, प्रेरणा मल्होत्रा, राहुल वर्मा, विनय पाण्डेय, मुकेश शर्मा, कनक चमरिया, रूपल चमरिया, मोहित चमरिया, सोनिया श्रीवास्तव सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। पूजा के तीन दिनों के दौरान प्रतिदिन शाम को महिलाओं और बच्चों के लिए कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।