कोलकाता। हावड़ा (Howrah) जिले के संकरैल (Sankrail) पुलिस स्टेशन के अंतर्गत धुलागढ़ टोल प्लाजा (Dhulagarh Toll Plaza) से पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। गुप्त जानकारी के आधार पर संकरैल पुलिस स्टेशन के नारकोटिक सेल ने धुलागढ़ टोल प्लाजा पर दो गाड़ियों को रोक कर तलाशी ली।
तलाशी के दौरान एक स्कोडा स्लाविया सेडान कार (रजिस्ट्रेशन नंबर WB12BT8528) और एक टाटा टियागो (रजिस्ट्रेशन नंबर WB12BC3478) से चार प्लास्टिक की हरी रंग की बोरियां मिलीं, जिनमें गांजा रखा हुआ था।
पुलिस ने इस मामले में हावड़ा निवासी विनोद कुमार चौहान (46 वर्ष) को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपी फरार है। बरामद गांजे की कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई की निगरानी एचपीसी की देखरेख में वीडियोग्राफी के साथ की गई।
एसआई अतनु मजूमदार द्वारा स्वप्रेरणा शिकायत पर संकरैल पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 20(बी)(ii)सी/25/29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।