खड़गपुर ब्यूरो: पश्चिम बंगाल के विभिन्न भागों के साथ ही पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत रेल नगरी खड़गपुर में भी भूमि एवं भू-राजस्व से संबंधित भ्रष्टाचार के विरोध में प्रदेश कांग्रेस निर्देशानुसार प्रत्येक ब्लॉक के भूमि एवं भू-राजस्व पदाधिकारी के कार्यालय में प्रतिनियुक्ति का कार्यक्रम आयोजित किया गया I
खड़गपुर शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से खड़गपुर भूमिराजस्य पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया I
इस कार्यक्रम में खड़गपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष एवं वार्ड नंबर 14 की पार्षद रीता शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव बुद्धदेव भट्टाचार्य, जिला अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष शेख साजिद तथा शहर युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष मोहम्मद शोएब सहित राष्ट्रीय कांग्रेस के कई नेतृत्व और कार्यकर्ता शामिल रहे।
नेताओं ने कहा कि भूमि एवं राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है I इसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता I इसके खिलाफ निर्णायक आंदोलन छेड़ा जाएगा I
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।