Winter clothes distributed among the poor in Manikpada

मानिकपाड़ा में गरीबों के बीच शीत वस्त्र वितरित

खड़गपुर ब्यूरो: पश्चिम मेदिनीपुर जिले की सामाजिक संस्था “प्रयास” की पहल पर रविवार को झाड़ग्राम जिला अंतर्गत मानिकपाड़ा के निकट धडकीनाला, कालाझरिया और बरबीघा जैसे आदिवासी और लोधा शबर बहुल गांवों की सत्तर गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को कंबल वितरित किए गए।

उद्यमियों की ओर से संस्था के प्रमुख शक्ति बेरा, चित्तरंजन मृधा, दीपिका सिन्हा, चिरंजीव रॉय, निखिल सिन्हा, अर्पिता प्रधान, लालटुडा समेत कई लोग मौजूद थे।

इस वितरण कार्यक्रम को बड़े उत्साह और जोश के साथ सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रयास की ओर से क्षेत्र के निवासी तपन महतो और महाशीष महतो को धन्यवाद दिया गया। आयोजकों ने कहा की आवश्यकता पड़ने पर वह और भी ऐसे कल्याण मूलक कार्य जंगल महल में करते रहेंगे I

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − eight =