PM Shri Kendriya Vidyalaya No. 2 Kharagpur held its 36th annual sports festival with much fanfare.

PM श्री केंद्रीय विद्यालय नं 2 खड़गपुर में धूमधाम से हुआ 36वां वार्षिक खेलकूद समारोह

  • सुभाष सदन बना चैंपियन, दूसरे पायदान पर रहा रमन सदन

खड़गपुर ब्यूरो : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 खड़गपुर में शुक्रवार को शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए वार्षिक खेल उत्सव ‘उड़ान’ का हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया। इस जीवंत और ऊर्जावान कार्यक्रम द्वारा छात्रों कर्मचारियों और विद्यार्थियों में खेल व टीमवर्क की भावना प्रबल हुई।

स्कूल बैंड ने स्वागत गीत गाकर समारोह में संगीतमय छटा बिखेर दी, जिससे उत्साह का माहौल बन गया। बतौर मुख्य अतिथि प्राचार्य संग्राम बनर्जी ने विद्यालय ध्वज का ध्वजारोहण व रंग-बिरंगे गुब्बारों को उड़ाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

बच्चों में खेल भावना विकसित करने हेतु विद्यालय के स्पोर्ट्स कैप्टन ने सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलायी।

तदुपरांत, विभिन्न खेलों में केंद्रीय विद्यालय संगठन में नेशनल और एसजीएफआई के लिए चुने गए विद्यार्थियों ने निरंतरता, प्रेरणा और एक विरासत होने का प्रतिनिधित्व करते हुए मशाल के साथ दौड़ लगायी। छात्रों ने अपने-अपने सदन का परिधान पहनकर एनसीसी टुकड़ी के साथ शानदार औपचारिक मार्च पास्ट किया।

PM Shri Kendriya Vidyalaya No. 2 Kharagpur held its 36th annual sports festival with much fanfare.

छात्र -छात्राओं ने अपने-अपने सदन के लिए अंक अर्जित करने हेतु जमकर प्रतिस्पर्धा की। विभिन्न रुचियों और आयु समूहों को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इनमें ट्रैक और फील्ड स्पर्धाएं, रिले रेस, चम्मच और कंचा दौड़, इत्यादि शामिल थे। विद्यार्थियों ने उत्साह और खेल भावना के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए अपने कौशल का प्रदर्शन किया।

खेल प्रतियोगिताओं के अलावा इस कार्यक्रम में प्राथमिक विभाग के बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस, योग नृत्य, नृत्य जैसे विशेष प्रदर्शन शामिल थे। विद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच 400 मीटर रिले रेस तथा अभिभावकों के बीच मैत्रीपूर्ण म्यूजिकल चेयर व 100 मीटर साइकिल दौड़ का आयोजन भी अत्यंत रोचक रहा ।

कार्यक्रम का मुख्य भाग पुरस्कार वितरण समारोह था जहां उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों और विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। सुभाष सदन विजेता और रमन सदन प्रथम उपविजेता रहा।

PM Shri Kendriya Vidyalaya No. 2 Kharagpur held its 36th annual sports festival with much fanfare.

पूरा कार्यक्रम प्राचार्य संग्राम बनर्जी और प्रधानाध्यापिका रत्ना बसु के कुशल मार्गदर्शन में सुचारू रूप से चला।

आयोजन की निगरानी खेल शिक्षक एस बाग द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन एम रेशमी ईरानी ने अंग्रेजी व जयशंकर प्रसाद ने हिंदी के साथ छात्राओं में कल्पना, सोनासिला, साक्षी व रेशमी ने सफलतापूर्वक किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 2 =