महज 200 रुपए को लेकर हुई बहस में दुकानदार ने ग्राहक की गर्दन पर मारा चाकू

  • गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती युवक 

खड़गपुर ब्यूरो : पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मोयना में मात्र ₹200 को लेकर हुई बहस में दुकानदार ने ग्राहक के गले पर चाकू से वार कर दिया। जिससे ग्राहक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटनाक्रम के मुताबिक श्रीकंठा गांव का मंटू दास मोयना के श्रीकांत बाजार स्थित एक पेय पदार्थ की दुकान पर पान खाने गया था गौर हातुई को मोंटू से 200 रुपये मिलने थे।

जब दुकानदार ने पिछला बकाया चुकाने की बात की तो दोनों में झगड़ा हो गया बस यहीं से लड़ाई शुरू हो गई। अचानक दुकानदार मोंटू के गले पर चाकू से वार कर भाग गया।

अस्पताल में इलाज के बाद घायल ने थाने में शिकायत दर्ज करायी और देर रात आरोपी पान दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पेशी पर तमलुक अदालत में उसे जेल भेज दिया। घायल मंटू को फिलहाल गंभीर हालत में तमलुक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच जारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − two =