तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : मछली के झील को लेकर सोमवार को पूर्व मेदिनीपुर जिले के पांशकुड़ा के चाकदह में तनावपूर्ण परिस्थिति रही। अनिच्छुक किसानों के संगठन कृषक संग्राम कमेटी के सदस्यों ने इसका विरोध करते हुए बी डी ओ और बीएल एंड एल आर ओ से शिकायत की। तमलुक महकमा मछली झील विरोधी कृषक संग्राम कमेटी के संयुक्त सचिव स्वाधीन मन्ना ने कहा कि अवैध मछली झील के खिलाफ हमारा आंदोलन जारी रहेगा। कमेटी के पदाधिकारियों के मुताबिक पांशकुड़ा के चाकदह में अवैध मछली झील के खिलाफ लोगों में काफी गुस्सा है। इसके खिलाफ मछली झील विरोधी कमेटी गठित की जा चुकी है। झील विरोधी कृषक संग्राम कमेटी की ओर से शासन के विभिन्न दफ्तरों में सामूहिक प्रार्थना पत्र जमा कराया गया।
इसे लेकर कुछ इच्छुक कृषकों में से कुछ ने मिनी डीप टयूब वेल से पानी लेने में बाधा उत्पन्न करनी शुरू की। पानी देने में बाधा से संबंधित समाचार मीडिया में आने के बाद यह सिलसिला किसी तरह रुक पाया। इन दिनों किसान बोरो खेती में व्यस्त हैं। इस परिस्थिति में झील मालिक ने रविवार को सात ट्रैक्टरों की सहायता से खनन कार्य शुरू किया। सोमवार को इसके खिलाफ कृषक संग्राम कमेटी की ओर से शासन से शिकायत की गई । जिसके आधार पर शाम आरआई ( रीजनल इंस्पेक्टर ) मौके पर आए , लेकिन घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी देख कर वापस लौट गए। आंदोलनकारी इस मुद्दे पर अपने रुख पर अडिग नजर आ रहे हैं।