The foundation day and alumni reunion festival of Medinipur Homeopathic Medical College was emotional

भावपूर्ण रहा मेदिनीपुर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज का स्थापना दिवस व पूर्व छात्र पुनर्मिलन महोत्सव

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर स्थित मेदिनीपुर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का 80वां स्थापना दिवस समारोह व 30वां पूर्व छात्र सम्मेलन अत्यंत भावपूर्ण परिवेश में संपन्न हुआ। समारोह की शुरुआत महात्मा हैनिमैन की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई।

उद्घाटन भाषण में आईआईटी खड़गपुर के प्रोफेसर डॉ. सुदीप मिश्रा ने होम्योपैथी उपचार की प्रभावशीलता के संबंध में अपने और अपने परिवार के विभिन्न व्यक्तिगत अनुभवों का उल्लेख किया और कहा कि सभी प्रकार की जटिल और पुरानी बीमारियों को होम्योपैथिक दवाओं द्वारा उत्कृष्ट रूप से ठीक किया जाता है। इस बीमारी का वैज्ञानिक आधार खोजने के लिए कई शोध चल रहे हैं।

इस अवसर पर कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. श्रीमंत साहा ने उद्घाटन भाषण दिया। पूर्व छात्र संघ के सचिव डॉ. बीके गुरिया ने इस कॉलेज की ऐतिहासिक विरासत को याद करते हुए कहा कि कॉलेज के बुनियादी ढांचे में काफी सुधार हुआ है, इसके फलक पर कई उपलब्धियां हैं, लेकिन शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के कई पद रिक्त हैं, और निदान विभाग और प्रयोगशाला इस मामले में, कार्यात्मक नहीं हैं.सरकार को थोड़ा और ध्यान देने की जरूरत हैI

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं रोगी कल्याण संघ के अध्यक्ष निर्मल घोष ने अपने भाषण में कॉलेज की सफलता पर प्रकाश डाला I सेमिनार में डॉ. डीएस भड़, डॉ. सच्चिदानंद चौधरी, डॉ. गुरुदेव चौबे समेत अन्य शोधकर्ताओं व डॉक्टरों ने विभिन्न विषयों पर रोचक परिचर्चा की I

सम्मानित अतिथियों ने वार्षिक स्मारक पत्रिका के कवर का अनावरण किया। समारोह की अध्यक्षता डॉ. अनिलकृष्ण महाकुल ने की I शाम को पूर्व छात्रों एवं वर्तमान छात्रों का संयुक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। डॉ. बी. के. गुरिया को सर्वसम्मति से दोबारा महासचिव चुना गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 5 =