तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : नवान्न अभियान के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में गंभीर रूप से बीमार हुए कामरेड मइदुल इस्लाम की मौत की सूचना से खड़गपुर के वामपंथी कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त हो गया । आमरा वामपंथी संगठन के कार्यकर्ताओं ने सोमवार की शाम शहर के तालबागीचा और मलिंचा में विरोध जुलूस निकाला गया । संगठन के कार्यकर्ताओं ने कुछ देर तक मलिंचा रोड पर चक्का जाम भी किया । इस दौरान उपस्थित नेताओं में कामरेड अनिल दास व अन्य शामिल रहे । अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार समेत विभिन्न मांगों को लेकर कुल ११ छात्र व युवा संगठनों की ओर से विगत ११ फरवरी को कोलकाता में सचिवालय ( नवान्न ) घेराव का कार्यक्रम था।
इस दौरान पुलिस ने व्यापक लाठी चार्ज व बल प्रयोग किया था, जिससे प्रदर्शन में शामिल बांकुड़ा के डीवाइएफआई नेता कामरेड मइदुल इस्लाम बीमार हो गए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था , जहां इलाज के दौरान सोमवार को उनकी मौत हो गई। इस मौत के लिए पूरी तरह से राज्य सरकार जिम्मेदार है। यह सीधे तौर पर हत्या मामला है। क्योंकि प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने बर्बर तरीके से बल प्रयोग किया था। पुलिस की ज्यादतियों से युवतियां भी नहीं बच पाई थी। दूसरी ओर भाकपा के युवा और छात्र संगठन एआईवाईएफ और एआईएसएफ कार्यकर्ताओं ने शहर के बोगदा में मिद्दा की मौत पर शोक प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी