- सर्वोच्च ऑफर दो करोड़ 14 लाख का
खड़गपुर ब्यूरो: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर में दो दिनों के भीतर 750 विद्यार्थियों को विभिन्न कंपनियों की ओर से रोजगार का ऑफर प्रदान किया गया है। संस्थान परिसर के नालंदा काम्प्लेक्स में पहली दिसंबर से आरंभ हुए प्रथम चरण के इस प्लेसमेंट सेशन में रोजगार देने के लिए विभिन्न देशी व अंतरर्राष्ट्रीय कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए हैं।
इसमें बैंकिंग, कोर इंजीनियरिंग, कंसल्टेंसी व साफ्टवेयर समेत विभिन्न वर्ग की कंपनियां शामिल हैं।
संस्थान के निदेशक प्रो. वीके तिवारी ने कहा कि नौ विद्यार्थियों को अंतरर्राष्ट्रीय रोजगार का अवसर मिला है, जबकि 11 विद्यार्थियों को एक करोड़ का पैकेज मिला है। शीत अवकाश के बाद प्लेसमेंट का दूसरा चरण शुरू होगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।