तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत शालबनी स्थित भादुतला विवेकानन्द हाई स्कूल (हायर सेकेण्डरी) द्वारा शिक्षा विकास निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। 2016 में पहली बार इस समिति का गठन आसपास के प्रत्येक गांव के प्राथमिक विद्यालयों, नर्सरी स्कूलों, एसएसके, एमएसके और जूनियर हाई स्कूलों के प्रधान शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों और उस गांव के जन प्रतिनिधियों और छात्रों को लेकर किया गया था।
प्रत्येक गांव में एक समिति का गठन किया जाता है।बाद के वर्षों में यह समिति प्रत्येक गांव में शिक्षा के समग्र विकास के लिए प्रतिनिधियों की मदद से अभिभावकों के साथ उनकी विभिन्न समस्याओं और उनके समाधान के लिए काम करती है। कुछ परिणाम सामने आए I
वक्ताओं ने कहा कि सामूहिक प्रयास से छात्रों की संख्या धीरे-धीरे लगभग दोगुनी हो गई, यह अभिभावकों सहित सभी के समग्र आत्मविश्वास का सूचक है। लेकिन कभी-कभी विषम परिस्थितियों में इसकी क्रिया बाधित हो जाती है I इसे पिछले साल से दोबारा शुरू किया गया था I
पंचायत प्रतिनिधि, पंचायत समिति सदस्य- जिला परिषद सदस्य इस बैठक में उपस्थित रहे I पंचायत के मुखिया और प्रत्येक शैक्षणिक संस्थान के मुखिया के साथ स्कूलों की प्रगति, विभिन्न समस्याओं, सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन और उनके कार्यान्वयन, शिक्षा और शिक्षा से संबंधित मुद्दों, छात्रों के सर्वांगीण मुद्दों पर चर्चा की गई I सुधार के लिए कई योजनाएँ अपनाई गई हैं।
तय हुआ कि समग्र शिक्षा के विकास और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास यानि पढ़ाई के लिए आने वाले दिनों में प्रत्येक गांव में प्रबंधन संघ के सदस्यों की मौजूदगी में उपस्थित शिक्षक, शिक्षिकाएं, शिक्षाकर्मी जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे I
खेल और सांस्कृतिक प्रथाएँ हर कोई गुणवत्ता में सुधार करके एक संपूर्ण सामाजिक व्यक्ति के रूप में विकसित होने के लिए कृतसंकल्प है I शिरोमणि ग्राम पंचायत के मुखिया गुरुमणि सारेन, उप मुखिया रंजन कुमार राणा एवं कर्णगढ़ ग्राम पंचायत 10 नंबर के मुखिया सरस्वती मांडी एवं उप मुखिया प्रियंका चक्रवर्ती पंचायत समिति सदस्य निवेदिता माईती भी सभा में उपस्थित थी I
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।