खड़गपुर : केंद्रीय विद्यालय क्र. 1 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर में साहित्य का जश्न मनाने और 21वीं सदी की आवश्यक कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वुडपैकर प्रकाशन के सहयोग से तीन दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रिकिशा भौमिक ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थी और शिक्षक उपस्थित रहे।
विद्यार्थियों को अपनी रुचि की पुस्तक खरीदने का अवसर मिलेगा विद्यार्थियों की पुस्तकों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्राचार्य श्रीमती रिकिशा भौमिक और पीजीटी हिंदी श्री मुकीन खान ने पुस्तकों के महत्व और निरंतर अध्ययन जीवन को परिष्कृत और प्रकाशित कर देता है इस विषय पर विद्यार्थियों से संवाद किया तथा उन्हें नियमित पढ़ने की आदत बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया ।
वुडपैकर प्रशासन के द्वारा हिंदी और अंग्रेजी भाषा में अनेक विषयों की पुस्तके उपलब्ध कराई गई है तथा प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियों को क्रमशः है भ्रमण करने एवं खरीदने के लिए अवसर दिया जा रहा है जिससे विद्यार्थियों में रचनात्मकता और पुस्तकों के प्रति लगाव बढ़ेगा यह मेला प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है और इस बार भी पुस्तकालय अध्यक्ष श्री अनिमेष महाता के समन्वयक में 30 नवंबर तक चलेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।