गंगा जमुनी तहजीब और अमनो अमान को लेकर फराज एकेडमी पीपलसाना में हुआ मुशायरा और कवि सम्मेलन

मुरादाबाद, पीपलसाना। आज जिगर मुरादाबादी की सर जमीन से लगे पीपलसाना में फराज एकेडमी पर गंगा जमुनी तहजीब पर आधारित एक बेहतरीन मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुल्क के मौजूदा हालात और अमनो अमान की दुआ करते हुए अनेक शोरा हजरात और कवियों ने श्रोताओं को अपनी गीत, गजलों, कविताओं और मुक्तकतों से मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत नातिया कलाम से फरहत अली फरहत ने शुरू की सत्यवती सिंह सत्या ने सरस्वती वंदना कर शुरुआत की शमा रोशन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बरेली के मशहूर शायर विनय सागर जायसवाल, विशिष्ट अतिथि सत्यवती सत्या, अब्दुल हमीद बिस्मिल, गजल राज, देश के मशहूर शायर सरफराज हुसैन फराज, शैलेन्द्र सागर, अमर सिंह बिसेन, दीपक मुखर्जी, राम प्रकाश सिंह ओज, रामकुमार अफरोज, राम स्वरूप मौज, एडवोकेट तंजीम शास्त्री, तहसीन मुरादाबादी, शायर मुरादाबादी, दावर मुरादाबादी, नसीम अख्तर भोजपुरी, डॉक्टर आजम बुराक, जीशान राही, सैफउर रहमान यूनुस, नफीस पाशा “साहब” मुरादाबादी ने की।

इस अवसर पर फरहत अली फरहत ने पढ़ा के –
खुदा का लेके जो आए पयाम दुनिया में
इन्हीं के बनके रहे हम गुलाम दुनिया में
विनय सागर जायसवाल जी ने कहा कि –
मेरे कदम जो रोके हवाओं में दम नहीं
मैं घर से आज निकला हूं मां की दुआ के साथ
अरुण कुमार गाजियाबादी ने कहा कि –
मां को बारिश में छाता थमाया तो वो
सारा मेरी तरफ ही झुकती रही

सरफराज हुसैन फराज ने अपनी मन की बात को इस तरह बयां किया
या खुदा महफूज रखना आशियाने को मेरे
वो गिराते फिर रहे हैं शहर भर में बिजलियां
दीपक बनर्जी ने व्यंग करते हुए कहा कि –
फिर आएंगे खाकी वाले भैय्या

शुभम मेमोरियल साहित्यिक सामाजिक जन कल्याण समिति बरेली की अध्यक्ष सत्यवती सिंह सत्या ने कहा की –
जो भी होना है आम हो जाए
अब तो किस्सा तमाम हो जाए
नफ़ीस पाशा साहब मुरादाबादी ने अपना कलाम कुछ इस तरह सुनाया कि महफिल लूट ली
बड़े गम हैं ज़िंदगी में उन्हें कैसे हम छिपाएं
सभी लोग कह रहे हैं कोई दास्तां सुनाएं
मैं हूं खुश नसीब साहब न मुझे हरा सकोगे
मेरी माँ की मेरे यारो मेरे पास हैं दुआएं

फरहत अली फरहत ने गजल इस तरह बयां की –
बहुत हो चुका जुल्म दुनिया में आखिर
हमें चाहिए अब सखावत की दुनिया
राम प्रकाश सिंह ओज बरेलवी ने कहा कि
सबके ही दुख दर्द में मुझे बहना पसंद है
कड़वे नहीं बोल मीठे कहना पसंद है
सैफ उर रहमान यूनुस ने कहा कि

तंजीम शास्त्री बरेलवी ने कहा कि –
प्यार की ज्योति जलाएं हम
मुहब्बत के फूलों को महकाएं हम
अमर सिंह बिसेन गोंडवी ने कहा कि –
लज्जा को तो ढक सकने में असफल झीना आंचल
तहसीन मुरादाबादी ने कहा –
पहाड़े को मैं उल्टा पढ़ रहा हूं
मैं छोटा हूं मेरा बेटा बड़ा है

रामकुमार अफरोज बरेलवी ने कहा कि –
आदमियत के विषय में बोलने से पेशतर
आदमी को दर्द का अहसास होना चाहिए
राम स्वरूप मौज बरेलवी ने कहा कि –
होता नहीं खराब है दुनिया का हर बशर
मिलकर ज़रा खुद ही से जरा बात कीजिए
शैलेश सागर बरेलवी ने कहा कि –
नाम रक्खा था सागर बड़े शौक से
चुल्लू भर पानी सी आज औकात है

नसीम अख्तर भोजपुरी ने पढ़ा –
रहे वफ़ा में जो धोखे हजार देता है
ख्याल उसका ही दिल को क़रार देता है
शायर मुरादाबादी ने कहा कि –
उल्टे सीधे पड़े हैं पाँव मेरे
जख्म देते हैं अब खड़ाऊं मेरे

गजल राज बरेलवी ने कुछ इस तरह मां की मुहब्बत को बयां की –
कष्टों को सहकर सुख देती है
मां तो केवल मां होती है
डॉक्टर आजम बुराक पीपलसाना ने कहा कि –
नामे वफ़ा को दिल से जो तुमने मिटा दिया
मिट्टी में हसरतों को हमारी मिला दिया
जीशान राही मीरगंजवी ने कहा कि –
जो दुश्मन जान के निकले मेरी पहचान के निकले

सैफ उर रहमान ने कहा कि –
ऐसा लगता नहीं इलहाम से आए हुए हैं
शेर ये उतरे नहीं खुद से उतारे हुए हैं
डावर
अंदर अंदर टूट रहा हूं टुकड़े टुकड़े बिखरा हूं
क्रिची क्रिचि अक्स तुम्हारा फिर भी तन्हा तन्हा हूं।

अब्दुल हमीद बिस्मिल ने देश की एकता का संदेश देते हुए अपने गीत मादरे वतन में कहा की –
हो न जाएं ये परिंदें बेवतन
जल न जाएं मौसम ए गुल में चमन
कार्यक्रम में शायर तहसीन मुरादाबादी के गजल संग्रह गजल पाठशाला का लोकार्पण शायर विनय सागर जायसवाल बरेली ने किया। इस अवसर पर ऑल इंडिया मुशायरा और कवि सम्मेलन की निजामत देश के मशहूर शायर सरफराज हुसैन फराज ने की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − fourteen =