बंगाल में प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती की मांग को लेकर रैली निकाली

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के सरकारी सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त हजारों पदों को भरने के लिए शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर शिक्षक पद के करीब 1,000 आकांक्षियों ने राजधानी कोलकाता में एक रैली निकाली और शहर के मध्य में डोरीना चौराहे पर यातायात अवरूद्ध कर किया।

शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी)-2022 में शामिल उम्मीदवारों ने सियालदह से एस्प्लेनेड क्षेत्र में डोरीना चौराहे तक करीब 1.5 किलोमीटर की दूरी तक मार्च किया।

प्रदर्शनकारियों ने चौरंगी रोड के एक हिस्से को 15 मिनट तक अवरूद्ध रखा जिससे यातायात बाधित रहा। इसके बाद वे निकटवर्ती रानी रासमोनी एवेन्यू स्थित धरना स्थल की ओर बढ़ गए। प्रदर्शनकारियों में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएल ईडी) के अभ्यर्थी भी शामिल थे।

ओइक्या मंच के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जब तक भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो जाती और सभी योग्य टीईटी, डीएलएड उम्मीदवारों की भर्ती नहीं हो जाती, तब तक हम सड़क पर अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।’’

प्राथमिक टीईटी उत्तीर्ण डीएलडी ओइक्या मंच (प्राथमिक टीईटी डीएलईडी संयुक्त मंच) ने 1.5 किलोमीटर लंबी इस रैली का आयोजन किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 11 =