काकद्वीप। दक्षिण 24 परगना जिला अंतर्गत काकद्वीप स्टेशन से सटे इलाके से दो छात्राओं के शव मिलने से हड़कंप मच गया। दोनों बारहवीं कक्षा की छात्राएं थी। इनकी पहचान सुष्मिता दास और सोमा जाना के रूप में की गई है। दोनों सुंदरबन आदर्श विद्यामंदिर की छात्रा थीं।
परिजनों के मुताबिक, दोनों ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली थी। रात में दोनों जब वह घर नहीं लौटी तो परिवार द्वारा हारूड पॉइंट कोस्टल थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई।दोनो के शव काशीनगर और माधवनगर रेलवे स्टेशनों के पास रेलवे लाइन पर पाए गए।
सुष्मिता दास के परिवार का दावा है कि यह मौत नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है। उन्होंने आरोप लगाया कि हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए शव को रेलवे लाइन के किनारे फेंक दिया गया। परिवार ने घटना की त्वरित जांच की मांग की है।
सुंदरबन जिला पुलिस शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है। इधर हारूड पॉइंट कोस्टल थाने की पुलिस ने घटना में शामिल होने के संदेह में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।