दिल्ली में प्रथम वीरांगना झलकारी बाई की भव्य मूर्ति की स्थापना संपन्न

नई दिल्ली। अखिल भारतीय कोली समाज एवं अखिल भारतीय वीरांगना झलकारी बाई सोसाइटी द्वारा सुन्दर नगरी, दिल्ली में प्रथम वीरांगना झलकारी बाई की भव्य मूर्ति की स्थापना हुई। 22 नवंबर, 2024 को सुन्दर नगरी, दिल्ली में वीरांगना झलकारी बाई कोली की भव्य मूर्ति का अनावरण बड़ी धूमधाम से अखिल भारतीय कोली समाज रजि. एवं अखिल भारतीय वीरांगना झलकारी बाई सोसाइटी रजि. संस्था के बैनर तले किया गया।

जिसमें प्रमुख भूमिका रही नरेश माहौर, मंडोली सुपुत्र स्व. भीमसेन माहौर, चंद्रपाल कोली सुन्दर नगरी सुपुत्र स्व. रघुवर दयाल, दयानन्द कोली शाहदरा सुपुत्र स्व. इंजिनियर रामसिंह कोली, ITS महिलाल माहौर सुन्दर नगरी, मदन माहौर सुन्दर नगरी दिल्ली की रही। साथ में कोली समाज के प्रमुख सम्माननीय व्यक्तियों का सहयोग रहा।

रामस्वरुप शिलेश, कालीचरण माहौर, योगेन्द्र माहौर, सुदेश माहौर, चरण सिंह माहौर, मुंशीलाल माहौर, विजय सिंह, सैकड़ों की संख्या में कोली समाज के समाज सेवी शामिल हुए जिनमें सोनपाल माहौर, वी.आर. माहौर (Gbd.) मुंशीलाल माहौर, प्रताप सिंह, कन्हैया लाल, संजय माहौर, रोशनलाल कोली, के.पी. सिंह, हरीश बाबू कोली, सौदान सिंह, गंगाराम माहौर, विवेकानंद कोली, यशवंत माहौर, संजय माहौर, ब्रह्मानंद जी।

रामजी लाल कोली, सूरज सिंह, श्याम सुन्दर, गिरीश आर्य, सुजीत भाई, भानु प्रकाश आर्य, बाल किशन कोली, एच.एल. माहौर, राजेश कुमार, कुणाल माहौर, आशु माहौर जय माहौर, प्रीतम सिंह, सतीश माहौर, दीपचंद माहौर, गजेन्दर माहौर, राजेश आर्य, अंकित माहौर, यादराम, ध्रुव कोली, वैभव कोली, इंद्र मोहन, परमानन्द कोली, गजराज सिंह एवं अन्य समाज सेवियों ने शिरकत की। वीरांगना झलकारी बाई कोली अमर रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 1 =