Bengal Ration scam: राशन घोटाले के आरोपी बकीबुर रहमान की दुबई में संपत्ति का खुलासा हुआ है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जांच में दुबई प्रशासन से सहयोग मांगा है। ईडी वहां के कुछ स्थानीय निवासियों से पूछताछ करने की योजना बना रही है। केंद्रीय एजेंसी के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि इसी वजह से ईडी ने बकीबुर द्वारा दुबई जाने की अनुमति के लिए कोर्ट में दायर याचिका पर आपत्ति जताई है।
राशन वितरण घोटाले में जमानत पर चल रहे बकीबुर रहमान ने दुबई जाने की अनुमति के लिए बैंकशाल स्थित ईडी की विशेष अदालत में याचिका दायर की थी। ईडी के एक अधिकारी के मुताबिक, बकीबुर की दुबई में दो संपत्तियां हैं।
इनमें से एक विला है और दूसरा फ्लैट है जो उसने अपनी मां के साथ मिलकर संयुक्त रूप से खरीदा है। ईडी ने कोर्ट को बताया कि ये संपत्तियां घोटाले के पैसे से खरीदी गई हैं और इन्हें बेचने या किसी दूसरे नाम पर ट्रांसफर करने की कोशिश हो सकती है।
ईडी के वकील ने यह भी दावा किया कि बकीबुर के दुबई जाने से जांच में बाधा आ सकती है। उनका कहना है कि घोटाले का पैसा हवाला के जरिए दुबई और दूसरे देशों में भेजा गया।
उन्होंने कोर्ट में दलील दी कि अगर बाकिबुर को विदेश जाने दिया गया तो वह दुबई में अपनी संपत्तियां बेच सकता है और जांच प्रभावित हो सकती है। मामले की सुनवाई करते हुए जज ने ईडी की दलीलों पर सवाल उठाए।
जज ने कहा, “आपने सिर्फ आशंकाएं जताई हैं, क्या आपके पास कोई ठोस सबूत है?” उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल कोर्ट को नहीं लगता कि बाकिबुर के भागने का कोई खतरा है।
ईडी ने दावा किया कि बाकिबुर राशन घोटाले का मुख्य साजिशकर्ता है और इस घोटाले का पैसा बांग्लादेश से दुबई भेजा गया था। एजेंसी ने कहा कि विदेश जाने के बाद बाकिबुर फरार हो सकता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।