खड़गपुर ब्यूरो: देश में सामाजिक समरसता बढ़ाने के लिए युवाओं और नारी शक्ति को आगे आना होगा । यह बात मंगलवार को राट्रीय स्वयंसेवक संघ के सामाजिक समरसता प्रकल्प के राष्ट्रीय संयोजक श्यामा प्रसाद ने कही। श्यामा प्रसाद जी लगातार 10 दिनों के प्रवास में पश्चिम बंगाल में आए हुए थे, कार्यक्रम सूची अनुसार खड़ग़पुर पश्चिम मेदिनीपुर में उनका प्रवास हुआ।
उनके साथ दक्षिण बंगाल सामाजिक समरसता संयोजक तापस भट्टाचार्य जी की भी विशेष उपस्थिति रही ,पश्चिम मेदिनीपुर जिला संयोजक अभिमन्यु गुप्ता के अगुवाई में बैठक और कार्यक्रम श्रेणीबद्ध हुआ युवाओं के साथ बैठक में को समाज में सामाजिक समरसता के विशेष विंदू जैसे संविधान का अच्छे से पालन करना भीमराव अंबेडकर जी को राष्ट्रीय नायक संबोधन करना चाहि।
स्वामी विवेकानंद जी के पथ को लेकर चलना है, राम कृष्ण परमहंस जी के बारे में जानकारी देकर सबको आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन और मार्ग दर्शन किए, साथ ही साथ मालांचा स्थित ज्योति सिन्हा के घर माताओं और बहनों के साथ बैठक हुई।
उन्होंने कहा कि महिलाओं के बिना समरसता नहीं लाई जा सकती, महिलाएं घर में और आसपास समरसता ला सकती हैं।
महिला सशक्तिकरण, महिलाओं के प्रति सम्मान जागरूकता और महिला तुम नारायणी हो ऐसा भाव समाज में जागृत करना। उन्होंने खड़गपुर में तेलुगू भाषियों के संगठन के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की। विषय अलग-अलग भाषाभाषी होने के बावजूद हम सभी भारतीय और सनातनी हिंदू हैं, हमारे बीच कोई भेदभाव नहीं है यह चर्चा का केंद्र बिंदु रहा।
शाम के समय शहर से ५ किलोमीटर दूर आरामबटी गांव में अनुसूचित जाति की बस्तियों में बच्चों के सुधार के विषय पर तथा माताओं से सनातन हिंदू मां के रूप में क्या कार्य करना चाहिए और हमारे बीच कोई भेदभाव नहीं है, हम सभी हिंदू हैं, इस विषय पर सामाज के बहुत सारी जानकारी और चर्चाएं हुई बच्चे काफी खुश और सकारात्मक दिखे और 55 बच्चों को दैनिक उपयोग की कुछ सामग्री भी प्रदान की गई।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।