7 फरवरी से देशभर में चल रहा है, साप्ताहिक मिलन कार्यक्रम
कोलकाता : जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को
लेकर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन 7 फरवरी से प्रत्येक रविवार देशभर में चला रहा है साप्ताहिक मिलन कार्यक्रम शुक्रवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के दौरान संस्था के पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश वर्मा ने हमे बताया कि देश मे बेरोजगारी, गरीबी, भुखमरी और कुपोषण का मुख्य कारण बेतहाशा बढ़ती हुई जनसंख्या है । उन्होने सुझाया की जनसंख्या विस्फोट की इस समस्या के समाधान के लिए देश के सभी नागरिकों के लिए जाती, धर्म, क्षेत्र व भाषा से ऊपर उठकर समान रूप से जनसंख्या कानून लागू होना आवश्यक है । उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने सिद्ध किया है कि भारत के सामने इतनी भारी जनसंख्या एक भीषण चुनौती साबित हुई।
भारत विश्व की लगभग 18 प्रतिशत जनसंख्या का भार वहन कर रहा है, जबकि आबादी के अनुपात में उसका भू-भाग बहुत कम यानी लगभग 2.4 प्रतिशत है और जल 4 प्रतिशत है । पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था पर सवाल करते हुए श्री वर्मा ने हमे बताया कि पश्चिम बंगाल में लगातार लोकतंत्र की हत्या होती रही है । जब हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान अनिल चौधरी जी पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता प्रवास पर आये थे तो उन्हें अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ा यहाँ कोई भी राष्टवादी कार्यक्रम बैठक नही कर सकते,अजीब सा भय व्यपात है यहाँ ममता बनर्जी और टीएमसी के गुंडों का तूष्टिकरण ममता बनर्जी के सर चढ़कर बोल रहा है, जनसंख्या कानून सभा या किसी भी राष्ट्रवादी गतिविधि के लिए यहाँ कोई भी व्यक्ति अपना होटल,रेस्टोरेंट,एवं हाल मालिक तथा मंदिर प्रशासक मन चाहने के बावजूद भी स्थान देने को तैयार नही थे। हमारी सरकार से यही अपील है कि जल्द से जल्द देश मे जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू हो और सभी नागरिकों पर समान रूप से लागू हो।।