तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के आवृति एवं श्रुति नाटक प्रशिक्षण केंद्र श्रुति ओ छंद के 7वें वार्षिक स्थापना दिवस के अवसर पर मेदिनीपुर शहर स्थित प्रद्योत स्मृति सदन में आयोजित हुआ I प्रख्यात वाचिक शिल्पी दंपत्ति रत्ना डे एवं नरोत्तम डे द्वारा संचालित इस संस्था के
वार्षिक सांस्कृतिक समारोह एवं श्रुति नाटक की पुस्तक का अनावरण समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में संस्था के विद्यार्थियों ने कविता पाठ एवं ऑडियो ड्रामा के माध्यम से रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। रत्ना डे का पहला श्रुति नाटक संग्रह ‘ठिकाना’ आज ही के दिन समारोहपूर्वक लोकार्पण हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात नृत्यांगना सविता साहा ने की I
इस अवसर पर प्रमुख रवीन्द्र संगीत कलाकार जयंत साहा, अनुभवी संगीत कलाकार विश्वेश्वर सरकार, मेदिनीपुर कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर सत्यरंजन घोष, अनुभवी वाचिक शिल्पी दम्पति अमिय पाल और मालविका पाल, प्रख्यात साहित्यकार निर्मल्या मुखोपाध्याय,
प्रमुख उद्यमी चंदन बोस, प्रमुख थिएटर व्यक्तित्व प्रणब चक्रवर्ती, रवीन्द्र शोधकर्ता और राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता शिक्षक डॉ. .विवेकानन्द चक्रवर्ती, लोक संस्कृति शोधकर्ता एवं लेखक मधुप डे, फिल्म समीक्षक सिद्धार्थ सांतरा, प्रसिद्ध संगीत कलाकार आलोक बरन माईती,
रथिन दास, कवि विद्युत पाल, शिक्षक और परोपकारी सुब्रत महापात्र, रवीन्द्र स्मृति समिति के महासचिव लक्ष्मण चंद्र ओझा और अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहेI
संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन संस्था की प्राचार्य एवं सचिव रत्ना डे ने किया I संस्था के अध्यक्ष नरोत्तम डे ने कार्यक्रम के सफल समापन पर सभी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों एवं आगंतुकों का विशेष उत्साह देखा गया I
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।