तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : अविभाजित मेदिनीपुर जिले के सुप्रसिद्ध बाचिक कलाकार पांचाली चक्रवर्ती के वाचन एवं श्रवण प्रशिक्षण संस्थान ‘पांचाली का काव्यतीर्थ’ वार्षिक आनंदसंध्या’ स्थानीय फिल्म सोसाइटी सभागार में आयोजित हुई। वरिष्ठ वाचक अमिय पाल और वर्तमान पीढ़ी के प्रमुख लेखक निर्माल्य मुखोपाध्याय ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
जयंत साहा, विश्वेश्वर सरकार, अभिनंदन मुखोपाध्याय, सिद्धार्थ सांतरा, भारती बनर्जी, चंदन बोस, सत्यव्रत दोलाई, प्रणब चक्रवर्ती, अखिलबंधु महापात्रा और अन्य प्रमुख लोग समारोह में उपस्थित थे। संस्था के सबसे छोटे से लेकर वरिष्ठ छात्रों तक सभी छात्रों ने गायन और नाटक प्रस्तुत किए।
आमंत्रित प्रसिद्ध वाचिक शिल्पी देबाशीष चक्रवर्ती और पांचाली चक्रवर्ती द्वारा प्रस्तुत ऑडियो नाटक ने सभी का दिल जीत लिया। इसके अलावा, मेदिनीपुर शहर और जिले के कई प्रसिद्ध कलाकारों ने आमंत्रित कलाकारों के रूप में प्रदर्शन किया।
दो प्रमुख संचालिका इप्शिता चट्टोपाध्याय और शताब्दी गोस्वामी इस कार्यक्रम के आयोजन के प्रभारी थी। कार्यक्रम की मुख्य विचारक एवं संचालक संस्था की प्राचार्या पांचाली चक्रवर्ती थीं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।