कोलकाता/मटियाब्रूज। गार्डनरिच महानगर जनकल्याण सेवा समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी महा छठपूजा के उपलक्ष्य में मटियाब्रूज के बिचाली घाट पर दो दिवसीय सेवा शिविर का समापन उगते सूर्य को अर्ध्य देने के साथ हुआ।
इस मौके पर कोलकाता नगर निगम बोरो-15 के चेयरमैन श्री रंजीत शील जी, 135 नंबर वार्ड के पार्षद श्री तबरेज अंसारी,समाज सेवी मोहम्मद मुख्तार भाई, गार्डनरिच थाना के प्रभारी श्री तन्मय सामुयी जी,समाज सेवी जावेद हुसैन जी,
सर्वर आजम जी, बंटी अग्रवाल जी, उत्तपलेन्दु चक्रबर्ती जी,तपन बनर्जी, दीपक राय, मलय दास,एवं कई गणमान्य लोगो ने शामिल होकर कार्यक्रम कि शोभा बढ़ायी।
मौके पर हमारी बात घाट पर उपस्थित कार्यक्रम प्रभारी स्वरूप चंद साव जी से हुई उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष बिचाली घाट पर समिति द्वारा पूरी व्यवस्था साफ सफाई से लेकर लाइटिंग कच्चे घाट की साफ सफाई समिति द्वारा की जाती है।
हज़ारो हजार श्रद्धालुओ की भीड़ को समिति के सैकड़ो स्वयंसेवको द्वारा प्रबंधित किया जाता है साथ ही सह कार्यक्रम प्रभारी श्री राकेश वर्मा एवं अनिल वर्मा ने हमे बताया कि यह समिति वर्षो सिर्फ छठ पूजा ही नही विभिन्न प्रकार की सेवा कार्यो में सदैव निस्वार्थ भाव से तत्पर रहती है।
समिति के सदस्य पुलिस प्रशासन एवं समाज के लोगो के सहयोग से ही यह संभव हो पाता है घाट की सफाई में शंकर साव उर्फ (बिट्टू) जी एवं उनकी पूरी टीम की मुख्य भूमिका रही है. मौके पर उपस्थित रहे समिति के अध्यक्ष श्री जमुना प्रसाद स्वर्णकार, महासचिव दुर्गा प्रसाद बर्मन,
उपाध्यक्ष मनबोध मिश्रा, सह-सचिव स्वरूप चंद साव, राकेश वर्मा, कोषाध्यक्ष श्री अनिल वर्मा एवं श्री धर्मवीर भारती, मंगल गौर,राजेश वर्मा उर्फ राजा जी,भोला ठाकुर, तपन साहा, शैलेश साव,शंकर दास,राकेश रस्तोगी,राहुल मालि,शंभू शाह,राजकुमार चौरसिया,
सत्यनारायण शर्मा,मन्ना साव,बिनोद जैसवाल,कार्तिक साव, सुरेश प्रसाद बर्मन, गंगा साव, बिट्टू साव, सुमित वर्मा,सुजल साव,सिद्धार्थ वर्मा,प्रकाश श्रीवास्तव,ओम प्रकाश चौधरी, इलू वर्मा,सुरेंद्र प्रसाद वर्मा,अर्जुन प्रसाद वर्मा,सत्यनारायण साव,
इंद्र साह,कैलाश साव ,राहुल रस्तोगी,संगीता दास, अल्लाह रखा, सोनू खान,मोहम्मद सोहेब, इमरान आजम शेख आबू,जाहिद भाई एवं अन्य समिति सैकड़ो स्वयंसेवको की उपस्थिति में कार्यक्रम सफल हुआ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।