कोलकाता/ नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा एक बार फिर पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। वह 19 या 22 फरवरी को राज्य के दौरे पर जा सकते हैं। संसद भवन परिसर में एक सवाल के जवाब में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि परिवर्तन यात्रा के संबंध में वह फिर पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाने वाले हैं। 19 या 22 फरवरी को वह जाएंगे। हालांकि, अभी दौरे की तिथि तय नहीं हुई है।
बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच भारतीय जनता पार्टी ने बीते छह फरवरी से राज्य में परिवर्तन यात्राओं का सिलसिला शुरू किया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में इस यात्रा का शुभारंभ हुआ था। गृहमंत्री अमित शाह भी नॉर्थ बंगाल में परिवर्तन यात्रा शुरू कर चुके हैं। अब भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल के एक और हिस्से में परिवर्तन यात्रा शुरू करने जा रहे हैं।