Telugu speaking people celebrated Nag Panchami

तेलुगू भाषियों ने मनाई नाग पंचमी

अमितेश कुमार ओझा,खड़गपुर : जंगल महल के विभिन्न भागों के साथ ही पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत रेल नगरी खड़गपुर में भी तेलुगू भाषियों ने नाग पंचमी का त्यौहार अपूर्व उत्साह के साथ मनाया। इसे लेकर पूरे दिन शहर में रौनक रही।

तेलुगू भाषी नागपंचमी पर उन स्थानों पर जाकर पूजा अर्चना करते हैं, जहां सांपों के होने की संभावना रहती है। इसके पीछे लोक मान्यता है कि ऐसा करने से वह सर्प दंश से बचे रहेंगे।

कहा जाता है कि फसलों की कटाई के दौरान पहले बड़ी संख्या में लोग सर्प दंश का शिकार हो जाते थे। जिससे बचने के लिए यह परम्परा शुरू हुई। शहर में रहने वाले बड़ी संख्या में तेलुगु भाषी आज भी यह त्यौहार बड़े उत्साह से मनाते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 2 =