गोपाल नेवार, गोपाल नेवार (खड़गपुर) : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर ग्रामीण के सलुवा में शनिवार को दीपावली के पावन अवसर पर कांधरा बस्ती में हर्षोल्लास के साथ रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। रावण के विराट पुतले का रात्रि के 8.30 बजे आतिशबाजी के साथ दहन किया गया।
इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। बता दें कि सलुवा में गोरखा समुदाय के लोगों की बहुतायत है।
खड़गपुर शहर में विजयदशमी के दिन रावण के पुतले का दहन किया जाता है I लेकिन सलुवा में यह औपचारिकता आज पूरी की गई।
आजकल ग्रामांचलों में अलग-अलग समय पर सुविधा अनुसार रावण के पुतले का दहन किया जाता है, जो दुर्गा पूजा के बाद शुरू होकर दीपावली के आसपास तक चलता है। ग्रामीण लोगों का इसके प्रति विशेष लगाव देखा जाता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।