West Indies beat England by eight wickets in rain-hit first ODI

वेस्टइंडीज ने वर्षाबाधित पहले वनडे में इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया

नॉर्थ साउंट (एंटीगा) : एविन लुईस के 94 रन की मदद से वेस्टइंडीज ने वर्षाबाधित पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को आठ विकेट से हरा दिया।पहली बार कप्तानी कर रहे लियाम लिविंगस्टोन ने इंग्लैंड के लिये सर्वाधिक 48 रन बनाये। इंग्लैंड की टीम 45 .1 ओवर में 209 रन पर आउट हो गई।

जवाब में वेस्टइंडीज के लिये लुईस ने 69 गेंद में आठ छक्कों की मदद से 94 रन बनाये। वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस प्रधाली के आधार पर 157 रन का संशोधित लक्ष्य मिला था और टीम 13 रन दूर थी जब लुईस आउट हो गए।

लुईस ने अपना अर्धशतक 46 गेंद में पूरा किया और बारिश आने के समय वेस्टइंडीज का स्कोर बिना किसी नुकसान के 81 रन था । वह डकवर्थ लुईस प्रणाली से 48 रन आगे थी । इसके बाद हालांकि 20 ओवर का खेल और हुआ।

लुईस और ब्रेंडन किंग ने पहले विकेट के लिये 118 रन जोड़े जिसमें किंग का योगदान 30 रन का था ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + eighteen =