Bengal's historic railway station is in a bad condition, passengers are also troubled

बदहाली से जूझ रहा बंगाल का ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन

  • बाल्टी से हो रही ट्रेन टिकट की खरीद – बिक्री, यात्रियों को हो रही परेशानी

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : खड़गपुर रेल मंडल अंतर्गत दीघा के रास्ते पर एक स्टेशन है, लवण सत्याग्रह स्मारक। ऐतिहासिक लवण सत्याग्रह आंदोलन की स्मृति में इस स्टेशन का नाम लवण सत्याग्रह स्मारक रखा गया था  लेकिन यात्रियों की शिकायत है कि लंबे समय से स्टेशन की हालत बेहद खराब है।

स्टेशन जाने वाली कच्ची सड़क पर अक्सर पानी भर जाता है, जिससे महिलाओं और बुजुर्गों को काफी कष्टप्रद स्थिति में वहां तक जाना पड़ता है I पर्यटन नगरी दीघा के रास्ते पर पड़ने की वजह से अधिकांश यात्री ट्रेन से यातायात पसंद करते हैं क्योंकि बस या अन्य निजी वाहन का किराया काफी अधिक पड़ता है।

Bengal's historic railway station is in a bad condition, passengers are also troubled

चक्रवाती तूफान दाना के चलते हुई भारी बारिश के बाद स्टेशन की हालत यह हो गई है कि जमा पानी के चलते बाल्टी से ट्रेन टिकटों की खरीद – बिक्री हो रही है।

टिकट मांगने पर कमीशन एजेंट डंडे में प्लास्टिक की बाल्टी फंसा कर बढ़ाता है, जिसमें पैसे रखने के बाद फिर उसी तरह यात्रियों को टिकट और बाकी पैसे मिलते हैं I पिछले कई दिनों से यह स्थिति कायम है,  जिससे यात्रियों में खासी नाराजगी व्याप्त है।

सिर्फ टिकट लेने की ही दिक्कत नहीं, जरा सी बारिश में स्टेशन तक जाने वाली कच्ची सड़क पानी में डूब जाती है, जिससे यात्रियों को घुटने तक पानी से होते हुए स्टेशन तक जाना पड़ता है। इस परिस्थिति में महिलाओं और बुजुर्गों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

क्या कहते हैँ यात्री

हल्दिया – पांशकुड़ा- दीघा साउथ ईस्टर्न रेलवे पैसेंजर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव सरोज घारा कहते हैं की करीब 20 साल पहले इस स्टेशन का निर्माण हुआ था लेकिन पिछले 7 – 8 साल से इस स्टेशन की हालत बेहद खराब है I अधिकारियों के संज्ञान में कई बार समस्या को लाया गया  लेकिन कोई फायदा नहीं हुआI

Bengal's historic railway station is in a bad condition, passengers are also troubled

हमारी मांग है कि बांस का घेरा या लकड़ी के सहारे ऐसी व्यवस्था कर दी जाए कि यात्रियों की परेशानी कुछ कम हो सके I उन्होंने कमीशन एजेंट भरत कुमार दास के प्रति इस बात के लिए कृतज्ञता व्यक्त की कि यात्रियों को पानी में ना उतरना पड़े इसके लिए उन्होंने बाल्टी से टिकट देने का अभिनव तरीका अपनाया I

 

क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि

लवण सत्याग्रह स्मारक स्टेशन से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों से लेकर रेलवे बोर्ड यहां तक कि रेलवे मंत्रालय तक से संपर्क कर चुके हैं I आशा है जल्द ही समस्या का समाधान होगा। -शिशिर अधिकारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व सांसद, कांथी

क्या कहते हैं अधिकारी

Bengal's historic railway station is in a bad condition, passengers are also troubled

समस्या संज्ञान में हैI दीर्घकालिक योजना के तहत कार्य कर इसका निस्तारण करना होगा। इस दिशा में प्रयास जारी है। -आलोक कृष्ण, सीनियर डीसीएम, खड़गपुर

 

Bengal's historic railway station is in a bad condition, passengers are also troubled

समस्या के बाबत किया गया पत्राचार और ऊपर स्टेशन के कमीशन एजेंट भरत कुमार दास के प्रति यात्री इस बात के लिए कृतज्ञता व्यक्त करते हैं कि यात्रियों को पानी में ना उतरना पड़े इसके लिए उन्होंने यह अभिनव तरीका अपनाया I

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × five =