श्री जैन विद्यालय हावड़ा में विज्ञान प्रदर्शनी महोत्सव का आयोजन सम्पन्न

हावड़ा। श्री जैन विद्यालय (बालक विभाग) में रविवार को विज्ञान प्रदर्शनी महोत्सव का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया। इसमें विभिन्न वर्ग के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। साथ ही एक से बढ़कर एक आकर्षक मॉडल प्रदर्शनी में प्रदर्शित कर अपने भविष्य की सोच को रखा। बच्चों की प्रस्तुति देखकर अतिथियों व अभिभावकों ने बच्चों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की एवं उनकी पीठ थपथपाई।

प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय के संस्थापक सरदारमल कांकरिया एवं मुख्य अतिथि राम अधीन सिंह (पूर्व-प्रधानाध्यापक) ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। बाद में बच्चों के द्वारा लगाए गए मॉडल स्टॉप पर निरीक्षण कर उनसे कई सवाल-जवाब किए। बच्चों ने अपनी चपलता दिखाते हुए मॉडल के बारे में विस्तार से बताकर सभी को संतुष्ट किया।

इस अवसर पर पधारे अतिथियों मे अशोक मिन्नी, वीरेंद्र जैन गिलडा, विनोद मिन्नी, प्रदीप पटवा, जयदीप पटवा, पदमा मिन्नी, मौसमी घोषाल, विद्यालय की प्रिन्सिपल इंदु जोसफ चौधरी, संजय पांडेय आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

प्रदर्शनी में विद्यालय के कुल 200 छात्रों ने हिस्सा लिया जिसमें क्लीन इंडिया, स्मार्ट सीटी, पर्यावरण, प्रदूषण, जल चक्र, पर्यावरण संरक्षण व सौर उर्जा, एआई रोबोट कार, एआई रोबोट, स्मार्ट सिटी वर्किंग मॉडल, वाटर एंड फायर अलार्म, हाइड्रोलिक लिफ्ट, स्मार्ट स्ट्रीट लाइट मॉडल, डायलिसिस मॉडल, लेसर लाइट सिक्योरिटी सेंसर मॉडल, स्मार्ट सोलर पैनल, वाटर लेवल इंडिकेटर, हाइड्रोलिक प्रेशर मिसाइल, आइस कूलर।

वर्किंग मॉडल ऑफ हार्ट, ब्लैक मैजिक, फेक ब्लड, फेक स्नो, लेजर सिक्युरिटी सिस्टम, स्मार्ट ग्लास फॉर ब्लाइंड, होलोग्राम, वाटर लेवल इंडिकाटेर, लेड ग्लो विदाउट बैटरी, डिजिटल डेटॉक्स, रोल ऑफ फिजिक्स इन कंट्रीज इकोनामी, हाईट एंड डिस्टेंस, स्कायरिंग मशीन, पास्काल ट्रायगल, प्रोबेबिलिटी आदि मॉडल की प्रस्तुति की।

आगत अतिथियों ने छात्रों का हौसला बढ़ाया। विद्यालय के सचिव ललित कांकरिया ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभाओं को उभर कर बाहर आने व उनकी सोच का पता चलता है। यह प्रदर्शनी जिन शिक्षकों के मार्गदर्शन में हुआ उनमें मुख्य रूप से संजय सिंह, जगत नारायण सिंह, गोपाल कृष्ण, स्वप्न दत्ता, संजय मिश्रा, रामपुकार शर्मा, तापस चटर्जी, चंदा सिंह, पायल भद्रा, कल्पना अग्रवाल।

मौमिता दास, ए श्रीवास्तव,राजीव दत्ता,अर्पिता मजूमदार, कन्हैया तिवारी, सुदेशना भट्टाचार्य, सुजय बारी अनन्या, प्रांजल मित्र, सौमित्र भौमिक, रिनी सरकार, सपना चक्रवर्ती, दीपशिखा तिवारी, आराधना सिंह, सोमनाथ मुंशी, प्रियंका गुप्ता, हर्षना साव, सोमेन चक्रवर्ती, समंती हाजरा आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

विद्यालय की प्रिन्सिपल इंदु जोसफ चौधरी ने सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं बच्चों को विज्ञान प्रदर्शनी के सफल आयोजन हेतु सराहना की एवं धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम के दौरान मंच का सफल संचालन विद्यालय के शिक्षक प्रतिनिधि संतोष कुमार तिवारी ने किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − thirteen =