तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : जंगल महल के झाड़ग्राम जिला अंतर्गत गोपीबल्लभपुर में स्थानीय लोगों की बहुत पुरानी आस शनिवार को पूरी हुई और यहां शनिदेव का मंदिर शुरू हो गया।
गोपीबल्लभपुर सब्जी बाजार के पास सुवर्णरेखा नदी के तट पर शनि देव मंदिर बनाया गया । शनिवार को मंदिर का उद्घाटन किया गया।
प्रमुख परोपकारी, कोरोना-योद्धा सत्यकाम पटनायक ने इसका उद्घाटन किया। अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं धार्मिक लोग भी समारोह में उपस्थित थे।
वक्ताओं ने कहा कि गोपीबल्लभपुर के एक प्रमुख परोपकारी व्यक्ति तपन देहुरी ने जिस तरह असहाय, गरीब लोगों की मदद के लिए धन जुटाया, उसी तरह उन्होंने यहाँ यह मंदिर बनाकर लोगों की बहुत पुरानी इच्छा पूरी की।
तपन देहुरी ने कहा कि स्थानीय लोग शनिदेव पूजा के लिए ओडिशा के बारीपदा, झारखंड के बहरागोड़ा या झाड़ग्राम अथवा मेदिनीपुर शहर जाते थे।
गोपीवल्लभपुर में ही शनिदेव का मंदिर बनाने की लोगों की इच्छा थी । आज वह पूरी हो गई।
मंदिर की स्थापना को लेकर आसपास के क्षेत्र के युवा व बुजुर्ग लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।