Kharagpur: So that everyone can participate in the festival

खड़गपुर : ताकि त्यौहार में सब बने भागीदार

खड़गपुर ब्यूरो : दुर्गा पूजा बंगालियों की सर्वोत्तम पूजा है। इस साल कुछ अप्रिय घटनाओं और बाढ़ के कारण पूजा का आनंद थोड़ा फीका रहा I लेकिन इस बीच त्योहार की खुशियां सबके साथ बांटने के उद्देश्य से सौरदीप फाउंडेशन की ओर से पश्चिम मेदिनीपुर जिले के वेतिया ग्राम पंचायत के खगड़ा गांव में आदिवासी बच्चों के बीच नए कपड़े बांटे गए I

लगभग 60 बालक-बालिकाओं को नये वस्त्र दिये गये जिसमें खगड़ा सतमानी संघ क्लब के सभी सदस्य शामिल हुए। लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था I क्लब के सुन्दर प्रबंधन के तहत बच्चों को कपड़े दिये गए I

वहीं अतिथि के रूप में उपस्थित चिकित्सक डॉ. सुदीप चौधरी ने बच्चों के अधिकार एवं संरक्षण पर चर्चा की I

थानीय पंचायत सदस्य – सुमित्रा मेड्डा, प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता तारकनाथ घोष, क्लब सचिव रंजीत दलोई, अध्यक्ष लालू भुइयां, बरुण घोष आदि उपस्थित थे। भुशी गांव के लोगों ने सुरदीप फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना की।

Kharagpur: So that everyone can participate in the festival

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 11 =