बागनान : दैनिक यात्रियों ने दिखाया सामाजिक सरोकार, गरीबों के बीच किया आहार व वस्त्र का वितरण

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : साउथ ईस्टर्न रेलवे हावड़ा जकपुर पैसेंजर वेलफेयर’ एसोसिएशन के सदस्यों ने सामाजिक सरोकार दिखाते हुए गरीबों के बीच आहार व वस्त्र का वितरण किया।

खड़गपुर – हावड़ा संभाग के बागनान स्टेशन पर समारोहपूर्वक त्यौहार के लिए समाज के निर्धनतम और वंचित वर्ग की सुध ली गई 100 लोगों को लूंगी, गंजी, कपड़े और भोजन के पैकेट दिए गए।

इस दौरान बड़ी संख्या में आरपीएफ जीआरपी और रेलवे प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। संगठन के नेता अजय कुमार दलोई ने कहा कि हम दैनिक यात्रियों के भी सामाजिक सरोकार है।

त्यौहार की खुशियों में हम खुद भी शामिल होना चाहते हैं, और उन वंचित लोगों को भी शामिल करना चाहते हैं जो गरीब हैँ। इसी मंशा के तहत यह आयोजन किया गया।

Bagnan: Daily travelers showed social concern, distributed food and clothes among the poor.

हमें खुशी है कि समाज के हर वर्ग का हमें सहयोग मिला। उन्होंने कहा कि संगठन भविष्य में भी कल्याणमूलक कार्य करता रहेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 10 =