तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी तथा पीएफ व ईएसआई सुविधा समेत मांगों को लेकर होजियारी श्रमिकों ने पूर्व मेदिनीपुर जिले के कोलाघाट में विरोध प्रदर्शन किया। श्रम निरीक्षक कार्यालय के समक्ष किए किए गए प्रदर्शन के बाद बीडीओ व संबंधित विभाग के अधिकारियों को स्मार पत्र सौंपा गया। वेस्ट बंगाल होजियारी मजदूर यूनियन की कोलाघाट यूनियन की ओर से किए इस प्रदर्शन का नेतृत्व यूनियन के सलाहकार नारायण चंद्र नायक, अध्यक्ष मधुसूदन बेरा, संयुक्त सचिव नेपाल बाग व तपन कुमार आदक ने किया।
यूनियन नेताओं ने कहा कि बीडीओ और श्रम निरीक्षण विभाग के अधिकारियों ने मांगों के औचित्य को स्वीकार करते हुए अविलंब कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि होजियारी श्रमिकों की हालत अच्छी नहीं है। उन्हें उचित सुख – सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। जल्दी कार्रवाई नहीं होने पर हम बड़े स्तर पर आंदोलन छेड़ने को विवश होंगे।