Keshpur: Exhibition of items made from discarded materials fascinated everyone

केशपुर : फेंकी गई चीजों से बने वस्तुओं की प्रदर्शनी ने मोहा सब का मन

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत केशपुर ब्लॉक के मुगबासन प्राइमरी स्कूल  प्रबंधन ने स्कूल के छात्रों द्वारा ‘फेंक दी गई सामग्रियों’ से बनाई गई विभिन्न सुंदर वस्तुओं,  कलाकृतियों और विज्ञान भावना की प्रदर्शनी का आयोजन किया।

प्रदर्शनी में छात्रों का उत्साहवर्धन करने के लिए केशपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष चित्त घोड़ाई, सामाजिक कार्यकर्ता शेख हसनुज्जमां, केशपुर पंचायत समिति के एसईओ संजय महतो, शिक्षा पदाधिकारी हरिपद माईती,  विद्यालय के सेवानिवृत्तशिक्षक चित्त मुखर्जी, वीईसी अध्यक्ष शेख रियाजुल हक और अन्य गणमान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

प्रदर्शनी का समग्र आयोजन स्कूल के प्रधानाध्यापक दीपक रॉय एवं साथी छात्रों के अथक प्रयास से स्कूल हॉल में किया गया।

प्रदर्शनी के मुख्य विषय बेकार कागज के डिब्बों से अलमारी, जल शुद्धिकरण, बेकार प्लास्टिक कचरे से सुंदर उत्पादों का निर्माण, विज्ञान अवधारणा में सौर घर, चंद्रयान-3, जल भंडारण और घर की छत पर पर्यावरण संरक्षण में इसका उपयोग, खोते जा रहे कागज शिल्प और सैकड़ों विभिन्न शिल्प छात्रों की कृतियों को कार्यक्रम में प्रदर्शित किया गया।

Keshpur: Exhibition of items made from discarded materials fascinated everyone

स्थानीय निवासियों, अतिथियों एवं अभिभावकों ने प्रदर्शनी की सराहना की। प्रदर्शनी के बारे में विद्यालय के प्रधान शिक्षक दीपक राय ने बताया कि विद्यालय के 10 शिक्षकों ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया तथा अभिभावकों की भूमिका भी पर्याप्त रही। उन्होंने आने वाले दिनों में ऐसी और प्रदर्शनियां करने की इच्छा जताई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 5 =