‘महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2024’ का पोस्टर निर्माता निर्देशक धीरज कुमार ने किया जारी

काली दास पाण्डेय, मुंबई। केसीएफ फाउंडेशन के बैनर तले डॉ. कृष्णा चौहान द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को मेयर हॉल, अंधेरी पश्चिम (मुम्बई) में आयोजित अवार्ड शो ‘महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2024’ का पोस्टर बॉलीवुड के चर्चित निर्माता निर्देशक धीरज कुमार ने जारी किया। यह इस अवार्ड समारोह का चौथा साल है। इस अवॉर्ड समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कई अभिनेता निर्देशक, संगीतकार, समाज सेवक की विशेष उपस्थिति होगी और सभी आगंतुकों को इस प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करने के लिए डॉ. कृष्णा चौहान इस पुरस्कार समारोह का आयोजन पिछले चार वर्षो से करते चले आ रहे हैं। केसीएफ फाउंडेशन के अध्य्क्ष डॉ. कृष्णा चौहान इस कार्यक्रम में सत्य व अहिंसा के पुजारी बापू मोहनदास करमचन्द गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे और उसके बाद यह पुरस्कार समारोह शुरू होगा।

डॉ. कृष्णा चौहान ने अवॉर्ड शो की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आज एक ऐसा समय है जब हमें महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने की सख्त जरूरत है। महात्मा गांधी जैसे लोग कभी-कभी इस धरती पर आते हैं। गांधी जी के विचारों से प्रेरणा लेकर हम सब को अपने कर्म करने चाहिए। इस अवार्ड शो में समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शख़्सियतों को अवार्ड दे कर सम्मानित किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 11 =