Kharagpur: Ishwarchandra Public Awareness Center celebrated World Literacy Day

खड़गपुर : ईश्वरचंद्र जन जागरूकता केंद्र ने मनाया विश्व साक्षरता दिवस

अमितेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर की सामाजिक संस्था प्रगति पार्टी द्वारा  विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर झपाटापुर स्थित कार्यालय में एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। .इस कार्यक्रम से पहले, ईश्वरचंद्र जन जागरूकता केंद्र पिछले 26 वर्षों से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, जिसमें खेल और कई अन्य कार्यक्रम शामिल हैं।

विगत 5 सितम्बर शिक्षक दिवस से 4 दिनों तक चित्रकला, नृत्य, गीत, श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, साथ ही माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया।

इस सम्मान समारोह में पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर की राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीपर्णा नंदा उपस्थित थीं, जिन्हें वर्तमान में पश्चिम बंगाल स्टेट काउंसिल फॉर स्कूल गेम्स एंड स्पोर्ट्स बोर्ड के चयनकर्ता के रूप में नामित किया गया है। रीना बेरा भी मौजूद थीं।

उन्होंने कुछ दिन पहले ढाका के बंगबंधु स्टेडियम में वेटरन्स एथलेटिक एशियन मीट में 55 प्लस वेटरन्स ग्रुप में 3 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य पदक जीता था।

मेदिनीपुर जिला खेल विकास अकादमी की खड़गपुर इकाई के कार्यालय सचिव और विशेष खेल आयोजक अमितेश कुंडू  भी उपस्थित रहे।  उन्हें भी सम्मानित किया गया। प्रो तपन कुमार पाल, नमिता पाल, डीआरपी विपुल कुमार दास आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे।

संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन प्रगति संस्थान की सचिव केया सेठ ने किया। इन आयोजनों के संचालन में प्रगति संस्थान के सदस्यों ने विशेष सहयोग किया। विशेषकर गोपेंदु महापात्रा, चंद्रचूड़ सेठ, रिया सेठ, रिया छेत्री और संस्थान के अन्य सदस्यों का सक्रिय योगदान रहा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + 7 =