![](https://kolkatahindinews.com/wp-content/uploads/2024/12/banner.jpg)
कोलकाता : जल्दबाजी के फेर में यात्री अपना नगदी भरा बैग लोकल ट्रेन में छोड़कर उतर गया आरपीएफ ने तत्परता दिखाते हुए बैग को बरामद कर यात्री को सौंप दिया। सूत्रों के अनुसार हुगली जिले के आरामबाग थाना अंतर्गत गौरहाटी गांव निवासी दीनानाथ नंदी पुत्र रासविहारी नंदी बीती रात 37379 अप हावड़ा गोघाट लोकल से जा रहा था। रास्ते में यात्री जल्दबाजी के फेर में अपना बैग छोड़कर ट्रेन से उतर गया, जब तक बैग की याद आई तब तक ट्रेन रवाना हो चुकी थी यात्री ने इसकी सूचना तारकेश्वर आरपीएफ को दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए आरपीएफ कांस्टेबल राजू कुमार ने इसकी सूचना आरामबाग आउट पोस्ट को दे दी। इसी बीच ट्रेन मायापुर रेलवे स्टेशन पर जा पहुंची।
वहां तैनात आरपीएफ हैड कांस्टेबल अभिलख राय ने लोकल ट्रेन के पहले कोच की जांच की तो एक बैग बरामद हुआ तलाशी लेने पर बैग से 8355 रुपये नगदी, एक बैंक पासबुक तथा अन्य जरूरी कागजात बरामद हुए। सूचना पर पहुंचे यात्री द्वारा दिखाई गई। आइडी का सत्यापन करने के बाद आरपीएफ ने नगदी भरे बैग को यात्री के सुपुर्द कर दिया। यात्री ने आरपीएफ के इस कार्य की सराहना की।