खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत शालबनी विज्ञान केंद्र का पुरस्कार वितरण समारोह उत्साह पूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।शालबनी विज्ञान केंद्र अभिक्षा-2023 पुरस्कार समारोह नंदरिया शास्त्री स्मृति विद्यापीठ में आयोजित किया गया।
यह 11वां ब्लॉक स्तरीय पुरस्कार समारोह था। इस कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के छात्र, शिक्षक, अभिभावक समेत लगभग 170 लोग उपस्थित थे। विज्ञान मंच के जिला सचिव डाॅ सुधापद बोस और मुख्य अतिथि के रूप में जिले के कार्यवाहक अध्यक्ष दिलीप चक्रवर्ती उपस्थित थे।
अध्यक्ष के रूप में पूरे कार्यक्रम का संचालन बहुत सुचारु रूप से किया।नंदरिया शास्त्री स्मृति विद्यापीठ के प्राचार्य एवं संपादक शुद्धेर चटर्जी ने अपने संबोधन में वक्ताओं ने बच्चों से वैज्ञानिक सोच को विकसित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विज्ञान सम्मत दृष्टिकोण ही हमें आगे बढ़ाने की राह दिखा सकती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।