कोलकाता पुलिस के नए कमिश्नर सौमेन मित्रा
कोलकाताः राज्य में विधानसभा चुनाव को देखते हुए ममता सरकार ने प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया है। इसकी खबर बीते कल ही आई थी। हालांकि शनिवार को राज्य प्रशासन ने आधिकारिक तौर पर अधिसूचना जारी कर इसकी घोषणा की है। ममता सरकार ने प्रशासन में व्यापक फेरबदल करते हुए राज्य के 24 पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। बता दें कि चुनाव से पहले प्रशासन का यह फैसला काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वर्तमान में कोलकाता पुलिस कमिश्नर अनुज शर्मा समेत कुल 24 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है। अनुज शर्मा की जगह सोमेन मित्रा को कोलकाता पुलिस का नया कमिश्नर बनाया गया है। वहीं अनुज शर्मा को एडीजी एंड आइजीपी, सीआईडी बनाया गया है। एडीजी एंड आईजीपी, एपी पश्चिम बंगाल डाॅ. देवाशीष राय को एडीजी एंड आईजीपी ट्रेनिंग पश्चिम बंगाल बनाया गया है।
डीजी एंड आईजीपी, सीआईडी पश्चिम बंगाल एस नाथ गुप्ता को एडीजी एंड आईजीपी साउथ बंगाल बनाया गया है। एडीजी एंड आइजीपी (कानून-व्यवस्था) ज्ञानवंत सिंह को एडीजी एंड आइजीपी, एपी, पश्चिम बंगाल बनाया गया है। स्पेशल सीपी-1, कोलकाता जावेद शमीम को एडीजी एंड आइजीपी (कानून-व्यवस्था) बनाया गया है। बैरकपुर के सीपी मनोज कुमार वर्मा का भी तबादला कर दिया है। उन्हें आइजीपी, सीआइएफ, वेस्ट बंगाल बनाया गया है।
एडीजी एंड आइजीपी साउथ बंगाल राजीव मिश्रा को एडीजी एंड आइजीपी प्लानिंग पश्चिम बंगाल बनाया गया है। एडीजी एंड आइजीपी, सीआईएफ पश्चिम बंगाल अजय कुमार नंद को सीपी बैरकपुर बनाया गया। अतिरिक्त सीपी2, कोलकाता सुप्रतीम सरकार को सीपी विधाननगर बनाया गया है। इसके साथ ही अन्य अधिकारियों का तबादला किया गया है।
बता दें कि साल 2016 के विधानसभा चुनाव के पहले सोमेन मित्रा को कोलकाता पुलिस का कमिश्नर बनाया गया था। इनके पहले कोलकाता पुलिस के कमिश्नर राजीव कुमार थे, जिन्हें 2016 विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने पद से हटाने का निर्देश दिया था। इसके बाद ही सोमेन मित्रा को कोलकाता पुलिस का कमिश्नर बनाया गया था। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के इतिहास में यह पहली घटना थी, जब चुनाव आयोग ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर को चुनाव चलने के दौरान उनके पद से हटा दिया गया था। साल 2016 विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर से सोमेन मित्रा का तबादला कर राजीव कुमार को फिर से कोलकाता पुलिस का कमिश्नर बना दिया गया था। वहीं सोमेन मित्रा को एडीजी ट्रेनिंग बनाया गया था।