Indian Railway Recruitment : 10वीं पास के लिए रेलवे में निकली बंपर भर्ती, बिना परीक्षा होगा सेलेक्शन!

Indian Railway Recruitment 2021 : भारतीय रेलवे (Indian Railway) की तरफ से आपरेंटिस पदों पर बंपर भर्ती निकली है। ये भर्तियां सेंट्रल रेलवे की तरफ से की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर Indian Railway की आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया की शुरूआत 6 फरवरी से हो चुकी है। उम्मीदवार 5 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। आवदेन करने से पहले एक बार पूरा नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें। नीचे नोटिफिकेशन का लिंक दिया गया है।

Indian Railway Recruitment 2021 : आवेदन संबंधी महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
नोटिफिकेशन के मुताबिक आपरेंटिस पदों पर आवेदन की शुरुआत 06 फरवरी से हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर 05 मार्च 2021 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

Indian Railway Recruitment 2021 : कितने पदों पर होगी भर्ती (Post Details)
इस भर्ती (Indian Railway Recruitment 2021) प्रक्रिया मुंबई, भुसावल, पुणे, नागपुर और सोलापुर सहित विभिन्न इकाइयों जैसे कैरिज एंड वैगन, मुंबई कल्याण डीजल शेड, परेल वर्कशॉप, मनमाड वर्कशॉप आदि के तहत कुल 2532 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

मुंबई
कैरिज एंड वैगन (कोचिंग) वाडी बंडर – 258 पोस्ट
मुंबई कल्याण डीजल शेड – 53 पोस्ट
कुर्ला डीजल शेड – 60 पोस्ट
Sr.DEE (TRS) कल्याण – 179 पोस्ट
सीनियर डीईआरई (टीआरएस) कुर्ला – 192 पोस्ट
परेल वर्कशॉप – 418 पोस्ट
माटुंगा कार्यशाला – 547 पोस्ट
एस एंड टी कार्यशाला, बाइकुला – 60 पोस्ट

भुसावल
कैरिज एंड वैगन डिपो – 122 पोस्ट
इलेक्ट्रिक लोको शेड, भुसावल – 80 पोस्ट
इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव वर्कशॉप – 118 पोस्ट
मनमाड वर्कशॉप – 51 पोस्ट
TMW नासिक रोड – 49 पोस्ट

पुणे
कैरिज और वैगन डिपो – 31 पोस्ट
डीजल लोको शेड – 121 पोस्ट

नागपुर
इलेक्ट्रिक लोको शेड – 48 पोस्ट
अजनी कैरिज एंड वैगन डिपो – 66 पोस्ट

सोलापुर
कैरिज और वैगन डिपो – 58 पोस्ट
कुर्दुवाड़ी कार्यशाला – 21 पोस्ट

योग्यता (Qualification)
आपरेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 10वीं की परीक्षा या इसके समकक्ष (10 + 2 परीक्षा प्रणाली के साथ) परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट या वोकेशनल ट्रेनिंग के लिए नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग/स्टेट काउंसिल द्वारा जारी किया गया सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। 10वीं में प्राप्त अंकों (न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ) + ट्रेड में ITI अंकों के आधार पर मैरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए।

कैसे करें आवदेन ( How To Apply)
इन पदों पर आवदेन करने के लिए उम्मीदवार https://rrccr.com/Home पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 1 =