कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ भड़काऊ और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने एक छात्रा गिरफ्तार किया गया। छात्रा पर सोशल मीडिया पर हिंसा भड़काने वाले पोस्ट करने का आरोप है। यह गिरफ्तारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के बाद हुई है।
छात्रा ने ‘कीर्ती सोशल’ नाम से इंस्टग्राम पेज बनाया है। उसकी इसी अकाउंट पर ममता बनर्जी के खिलाफ पोस्ट की थी।
छात्रा पर मुख्यमंत्री की हत्या के लिए लोगों को उकसाने का आरोप है। उसने अपनी पोस्ट में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या का जिक्र करते हुए ममता बनर्जी की भी उसी तरह हत्या करने की बात कही थी। इस घटना ने देशभर में आक्रोश फैला दिया है और स्वास्थ्य कर्मचारी बेहतर सुरक्षा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
टीएमसी सांसद सागरिका घोष ने इस घटना की जानकारी ट्विटर पर दी। उन्होंने शर्मा के इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कोलकाता पुलिस से कार्रवाई की मांग की।
पोस्ट में लिखा था, ‘Shoot Mamata Banerjee like Indira Gandhi. If you can’t do it, I wouldn’t disappoint’
इसका मतलब है कि ममता बनर्जी को इंदिरा गांधी की तरह गोली मारो। अगर तुम नहीं कर सकते, तो मैं निराश नहीं करूंगी। यह पोस्ट तेजी से वायरल हुआ और कई तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की।
डॉक्टर की पहचान और तस्वीर उजागर करने का आरोप
छात्रा पर हत्या की शिकार हुई डॉक्टर की पहचान और तस्वीर उजागर करने का भी आरोप है। कोलकाता पुलिस ने मामले में बयान जारी कर कहा कि आरोपी के खिलाफ आरजी कर अस्पताल की घटना से जुड़ी तीन इंस्टाग्राम स्टोरी अपलोड करने की शिकायत मिली थी।
इन पोस्ट्स में न सिर्फ पीड़िता की पहचान उजागर की गई, जो बेहद आपत्तिजनक है, बल्कि मुख्यमंत्री के खिलाफ जान से मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने कहा कि इस तरह की टिप्पणियां भड़काऊ हैं और समुदायों के बीच सामाजिक अशांति और नफरत फैला सकती हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।