East Medinipur: Outrage over junior female doctor rape and murder case, mourning held by taking out candlelight rally

पूर्व मेदिनीपुर : जूनियर महिला डॉक्टर रेप व मर्डर मामले पर उबाल, मोमबत्ती जुलुस निकाल जताया शोक

कांथी/मेदिनीपुर। हाल ही में आरजी कर अस्पताल में एक वीभत्स, घृणित, क्रूर घटना हुई है, जहां द्वितीय वर्ष की जूनियर डॉक्टर के साथ मध्ययुगीन बर्बरतापूर्वक बलात्कार किया गया और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। बीमार लोगों की देखभाल में लगे डॉक्टरों के साथ अस्पताल में बलात्कार और हत्या कर दी गई है और इस  घृणित बर्बर घटना को लेकर हर वर्ग में आक्रोश है।

ऐसे मध्ययुगीन बर्बर अत्याचारों के विरोध में और इस जघन्य घटना में शामिल दोषियों को अविलंब पकड़कर कड़ी सजा देने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी कांथी ने आज कांथी में मोमबत्ती जुलूस का आयोजन किया।

कांथी लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री सौमेंदु अधिकारी, तमलुक लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद दिब्येंदु अधिकारी, जिला अध्यक्ष अरूप दास, उत्तर कांथी विधानसभा विधायक सुमिता सिन्हा, राज्य.समिति के सदस्य  सोमनाथ रॉय, डॉ. अमलेंदु पहाड़ी, जिला उपाध्यक्ष बंश्री मैती और मुनमुन दास, जिला सचिव नवीन प्रधान, जिला कार्यालय प्रभारी प्रभाकर चौधरी,

कांथी वार्ड नंबर 18 के पार्षद सुशील दास, वार्ड नंबर 17 के पार्षद और जिला कोषाध्यक्ष तापस लाइस सहित जिले के महत्वपूर्ण नेता इसमें शामिल रहे। विरोध मार्च कांथी भवतारिणी मां मंदिर से शुरू हुआ और कांथी पोस्ट ऑफिस मोड़ पर समाप्त हुआ।

इसी तरह, रामनगर, हेंदिया, पटाशपुर और उत्तर कांथी विधानसभा सहित कांथी जिले भर में कैंडल मार्च और विरोध मार्च आयोजित किए गए।

East Medinipur: Outrage over junior female doctor rape and murder case, mourning held by taking out candlelight rally

विरोध मार्च में कांथी सांगठनिक जिले के महासचिव डॉ. चन्द्रशेखर मंडल, राज्य समिति सदस्य तपन मैती, जिला उपाध्यक्ष तापस दोलाई, तापस कुमार माझी, जिला उपाध्यक्ष मौमिता दास, जिला सचिव भवेंदु पात्रा, नेता प्रतिपक्ष राजशेखर मंडल, मंडल अध्यक्ष अनुप पांडा, सत्येन पंचाध्यायी, अनल बर्मन, पताशपुर विधानसभा सह संयोजक सुकंठ प्रधान, तापस बांकुरा, जिला सदस्य मणिशंकर साव, सत्येन घोराई समेत अन्य नेता व पार्टी पदाधिकारी व समर्थक उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 7 =