अमितेश कुमार ओझा, खड़गपुर : जंगल महल के विभिन्न भागों के साथ ही पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत रेलनगरी खड़गपुर
में सोमवार को सुबह से सभी मंदिरों में शिवलिंग में श्रद्धालुओं द्वारा जल चढ़ाने को लेकर काफी भीड़ देखने को मिली।
वही बंगाली पंचांग के अनुसार इस सोमवार को श्रावण का अंतिम सोमवार था। जिसके चलते सुबह से ही हजारों की संख्या में कांवड़ियों द्वारा कंसावती नदी से जल उठा कर मलिंचा स्थित झाड़ेशवर मंदिर में जल चढ़ाए गए।
बाबा शिव के जलाभिषेक को कांवड़ियों की सुविधा के लिए शहर के विभिन्न कमेटी द्वारा सड़क के किनारे कांवड़ियों को जल,फल की सुविधा समेत आराम करने की व्यवस्था भी की गई थी।
वही पुलिस प्रशासन द्वारा सभी मंदिर तथा सड़क में भीड़ को नियंत्रित करते देखा गया। जिससे डाक कांवड़ियों को रास्ते में किसी तरह की परेशानी न हो।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।