Blood donation camp in memory of former MLA, 77 units of blood donated

पूर्व विधायक की याद में रक्तदान शिविर, 77 यूनिट रक्तदान

खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर सदर क्षेत्र के लंबे समय तक विधायक रहे स्वर्गीय ज्ञान सिंह सोहनपाल  की स्मृति में गुरुवार को 7वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर खड़गपुर टाउन यूथ कांग्रेस और इंटक द्वारा आयोजित किया गया I इस कार्यक्रम में उप मंडलीय अस्पताल खड़गपुर द्वारा 77 यूनिट रक्त एकत्र किया गया I इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष कल्याणी घोष, वरिष्ठ नेता अमल दास, मधु कामी, कमल किशोर खन्ना,

उज्जवल मुखर्जी, अमित शर्मा, प्रदीप सरकार, अनिल दास, बप्पी , अनिल ठाकुर, इम्तियाज अली, कलावती, अपर्णा घोष, देवाशीष घोष, छोटन सेन, आलोकेश महापात्रा, अनुश्री.बाड़, गौतम बांध, परेश व सुमित आदि उपस्थित रहे I अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय सोहन पाल को श्रद्धांजलि देने का इससे अच्छा और कुछ हो नहीं सकता I

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + five =