Medinipur: Blood donation and plant distribution on the birthday of child science worker Shushrut Ghoshal

मेदिनीपुर : बाल विज्ञान कर्मी शुश्रुत घोषाल के जन्मदिन पर रक्तदान एवं पौधा वितरण

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम बंगाल विज्ञान मंच के पश्चिम मेदिनीपुर जिला केंद्रीय विज्ञान बैठक के अवसर पर बाल विज्ञान कर्मी शुश्रुत घोषाल के जन्मदिन के अवसर पर मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इन-हाउस रक्तदान शिविर और पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में 6 महिलाओं समेत कुल 11 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, इनमें चार रक्तदाताओं ने पहली बार रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ तारापद घोष, विशिष्ट शिक्षक मुक्ति विनोद पाल, विज्ञान मंच के जिला सचिव सुधापद बोस, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ दिलीप चक्रवर्ती, उपाध्यक्ष प्रोफेसर सुजाता माईती, जिला सचिवालय के सदस्य और केंद्रीय विज्ञान परिषद के सचिव चंद्रशेखर दास, जिला समिति सदस्य कंचन भौमिक,

अभिजीत दास गोस्वामी, जिला परिषद सदस्य सुदीप कुमार खांड़ा, अभिजीत माईती तथा केंद्रीय विज्ञान परिषद के तमाम सदस्य और शुश्रुत घोषाल और उनके परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे। वक्ताओं ने कहा कि शुश्रुत के अभिभावक और तमाम नजदीकी विज्ञान मंच से जुड़े हैं। इसलिए शुश्रुत को वे बाल विज्ञान कर्मी मानते हैं। इस बहाने सामाजिक सरोकार की चेष्टा की गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − nine =