वरिष्ठ शिक्षाविद एवं साहित्यकार डॉ. प्रभु चौधरी की शिक्षक पद से सेवानिवृत्ति एवं जन्मदिवस पर भव्य सारस्वत अभिनंदन समारोह सम्पन्न

समाज हित में हमें जीवन में महापुरुषों का आचरण अपनाना चाहिये- राज्यपाल श्री थावरचंद गेहलोत

उज्जैन। राष्ट्रहित में सर्वस्व न्यौछावर करके भारत भूमि के अनेक राजा, दानवीर, साहित्यकार, समाजसेवी शिक्षकों एवं महापुरुषों के आचरण को प्रत्येक मानव को अपनाना चाहिये। डॉ. प्रभु चौधरी शासकीय शिक्षकीय सेवा के साथ-साथ समाज सेवा का महत्वपूर्ण कार्य 41 वर्षो से करते आ रहे हैं। आगामी जीवन में भी अधिक उत्साह से सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक एवं जन कल्याणकारी रूप से सेवा करते रहें, ऐसी शुभकामनाएं देता हूँ। उक्त सारगर्भित उद्बोधन वरिष्ठ शिक्षाविद एवं साहित्यकार डॉ. प्रभु चौधरी की शिक्षक पद से सेवानिवृत्त एवं जन्मदिवस पर आयोजित भव्य अभिनंदन समारोह में महामहिम राज्यपाल कर्नाटक श्री थावरचंद जी गेहलोत ने अपने मुख्य आतिथ्य में दिया।

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना उज्जैन द्वारा बीस से अधिक संस्थाओं के सहयोग से आयोजित सम्मान समारोह के शुभारम्भ में अतिथियों का पुष्पमाला, शाल, श्रीफल से सम्मान चौधरी परिवारजनों ने किया। तत्पश्चात् कार्यक्रम की पीठिका रखते हुए स्वागत भाषण डॉ. शैलेन्द्र कुमार शर्मा कुलानुशासक विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन ने दिया। अतिथियों ने राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के समाचार पत्र के विशेषांक का विमोचन किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विष्णुप्रसाद चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष मेवाड़ा गायरी महासभा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में दिनेशचन्द्र बोस विधायक महिदपुर, ठा. लालसिंह राणावत पूर्व विधायक नागदा-खाचरौद, दिलीपसिंह गुर्जर पूर्व विधायक नागदा-खाचरौद, जितेन्द्र गेहलोत पूर्व विधायक आलोट, कुलानुशासक प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा एवं वरिष्ठ संतों ने डॉ. चौधरी को इस अवसर पर शुभ आशीर्वाद देकर उनके स्वस्थ सानन्द जीवन की मंगलकामना अर्पित की।

इस अवसर पर देश भर के अलग-अलग राज्यों से उपस्थित साहित्यकारों, मित्रों एवं लगभग पच्चीस से अधिक संस्थाओं ने प्रभु चौधरी को अभिनंदन पत्र, शाल, श्रीफल देकर सम्मानित किया। राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना उज्जैन के अध्यक्ष एवं विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलानुशासक प्रो. शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने डॉ. प्रभु चौधरी के भाषा, साहित्य और देवनागरी लिपि के क्षेत्र में किए गए योगदान की चर्चा की।

शिक्षाविद् राष्ट्रीय संरक्षक ब्रजकिशोर शर्मा उज्जैन, हरेराम वाजपेयी अध्यक्ष हिन्दी परिवार इन्दौर, संदीप व्यास अध्यक्ष भाजपा मंडल महिदपुर रोड, बहादुरसिंह बोरमुंडला जिलाध्यक्ष उज्जैन भाजपा, डॉ. पूरन सहगल मनासा, शहनाज शेख, नान्देड़, महाराष्ट्र, डॉ. आर.सी. ठाकुर महिदपुर, कैलाशचंद्र दुबे, रमेश सोनगरा, आलोट आदि ने भी संबोधित किया।

जिलाध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष ने संबोधन के अवसर पर डॉ. प्रभु चौधरी को भाजपा का प्रतीक अंगवस्त्र पहना कर उन्हें सम्मानित किया। समारोह में विभिन्न संस्थाओं ने सम्मानित किया। सम्मानित करने वाली संस्थाओं में प्रमुख थीं, राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना उज्जैन, मेवाड़ा गायरी गुर्जर महासभा, देव चेतना परिवार जयपुर, मंत्रणा साहित्यिक संस्था, नागदा गायत्री परिवार आलोट, महिदपुर रोड, यशवंत भंडारी यश झाबुआ (राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के म.प्र. इकाई अध्यक्ष), इन्दु सिन्हा रतलाम हिन्दी परिवार इन्दौर, राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना राजस्थान, गायत्री परिवार नागदा, सरस्वती शिशु मंदिर महिदपुर रोड आदि।

संचालन गरिमा प्रपन्न एवं सुंदरलाल जोशी सूरज ने किया। अंत में सभी अतिथियों का आभार डॉ. प्रभु चौधरी ने माना। स्नेहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। समारोह में जयपुर, पुणे, उदयपुर, नांदेड, भोपाल, इन्दौर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, धार जिले से अनेक विद्वान साहित्यकार समाज के महानुभाव एवं उज्जैन, महिदपुर, नागदा, आलोट, खाचरौद क्षेत्र के शिक्षक, पत्रकार और समाज के अनेक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + 1 =