नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से राजनीतिक जगत में हलचल मचा दी है। हाल ही में दिए गए अपने बयान में राहुल गांधी ने कहा उनका चक्रव्यूह भाषण पसंद नहीं आया और उन्होंने संभावना जताई कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) उनके खिलाफ छापेमारी कर सकती है।
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1819106372396765206
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा जाहिर है, 2 इन 1 को मेरा चक्रव्यूह भाषण पसंद नहीं आया। ईडी के ‘अंदरूनी सूत्र’ मुझे बताते हैं कि छापेमारी की योजना बनाई जा रही है। खुली बाहों से इंतज़ार कर रहा हूँचाय और बिस्किट मेरी तरफ से।
दरअसल, मानसून सत्र के छठे दिन यानी 29 जुलाई को बजट पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी और मोदी सरकार पर जबरदस्त हमला बोला था. उन्होंने कहा कि बीजेपी के ‘चक्रव्यूह’ में देश फंस गया है। देश में डर का माहौल है. देश में युवा, किसान सब डरे हुए हैं. हिंसा और नफरत हिंदुस्तान का स्वभाव नहीं है. चक्रव्यूह में डर और हिंसा होता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।