कोलकाता। बुधवार से लगातार हो रहे बरसात के बीच सियालदह डिवीजन में सिग्नलिंग में हुए समस्या के कारण सियालदह-बनगांव शाखा में गुरुवार सुबह से ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहीं। इससे नित्य यात्री परेशान रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बनगांव-सियालदह शाखा पर सुबह 7:30 बजे के बाद घंटों तक कोई भी ट्रेन बनगांव स्टेशन से सियालदह के लिए रवाना हुई। लगभग दो-तीन घंटे तक सेवा बाधित होने के बाद आखिरकार बनगांव-सियालदह शाखा पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू हुई।
लेकिन ट्रेनें धीमी गति से चल रही थीं। वहीं, दूसरी तरफ बुधवार को पांच घंटे के रेल अवरोध के बाद गुरुवार सुबह सुबह से यात्रियों ने डायमंड हार्बर में फिर से रेल अवरोध कर दिया। इसके कारण इस शाखा पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।