सिलीगुड़ी: टॉक टू मेयर में छठी की छात्रा द्वारा किए गए वादे को पूरा करने के लिए मेयर बिजली के पंखे के साथ स्कूल पहुंचे। टॉक टू मेयर कार्यक्रम के दौरान हकीमपाड़ा गर्ल्स स्कूल की छठी कक्षा की छात्रा श्रेयसी बनिक का एक फोन आया, उसने कहा कि उसके स्कूल की कक्षा में पंखे ठीक से काम नहीं करते हैं और पर्याप्त पंखे नहीं हैं।
जिससे गर्मी में सभी को काफी दिक्कतें हो रही है। इस छोटी बच्ची की बातों से प्रभावित होकर मेयर गौतम देव ने कहा कि वह जल्द ही उनके स्कूल में पर्याप्त पंखों की व्यवस्था करेंगे। मेयर गौतम देव खुद सोमवार को हकीमपाड़ा गर्ल्स स्कूल में दो प्रशंसकों के साथ नजर आये।
प्रधानाध्यापक से मिलने के बाद वह सीधे छठी कक्षा के सी सेक्शन में चले गये। उन्होंने वहां जाकर उस नन्हीं छात्रा श्रेयसी बोनिक से मुलाकात की और पंखा स्कूल को सौंप दिया। मेयर गौतम देव ने कहा, उन्हें खुशी है कि मेयर से उनकी बात को दिलचस्पी मिली है। बड़ों के साथ-साथ बच्चे भी अपनी असुविधा बताने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।